अलकेमिस्ट एविएशन बिका, हटाये गये कर्मी

जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट से चलने वाला राज्य का एकमात्र एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (विमानन प्रशिक्षण) अलकेमिस्ट एविएशन बिक गया है. वहीं इसके सभी कर्मचारियों और पायलटों को हटा दिया गया है. तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. इस कारण कर्मचारियों और पायलटों में आक्रोश है. ... ज्ञात हो कि यह स्कूल पूर्व सांसद केडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:47 AM
जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट से चलने वाला राज्य का एकमात्र एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (विमानन प्रशिक्षण) अलकेमिस्ट एविएशन बिक गया है. वहीं इसके सभी कर्मचारियों और पायलटों को हटा दिया गया है. तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. इस कारण कर्मचारियों और पायलटों में आक्रोश है.

ज्ञात हो कि यह स्कूल पूर्व सांसद केडी सिंह का था. इसे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पूर्व पीए मनोहर पाल के पुत्र मृणाल कांति पाल ने दो लोगों के साथ मिलकर खरीदा है. इसमें सोनारी रोड नंबर इ-वेस्ट ले आउट निवासी मृणाल कांति पाल ने नयी दिल्ली के पंचशील पार्क निवासी महावीर प्रसाद रूंगटा और पटना कंकड़बाग स्थित आकांक्षा इंक्लेव निवासी अपूर्व सोनल पार्टनर हैं.

इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के रिकॉर्ड में कंपनी के निदेशक में बदलाव कर दिया गया है. अब अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मृणाल कांति पाल हैं. वे 6 फरवरी 2015 को प्रबंध निदेशक बने. इसके साथ ही महावीर प्रसाद रुंगटा 25 फरवरी को अतिरिक्त निदेशक और अपूर्व सोनल 17 फरवरी 2015 को अतिरिक्त निदेशक बनाये गये. इस एविएशन के पास ट्रेनिंग के पांच फ्लाइट हैं. सभी फ्लाइट और संसाधनों के साथ टेकओवर हो चुका है. कर्मचारियों और पायलटों में कुछेक को रखा गया है. हालांकि यह डील कितने में हुई है, इस संबंध में कोई पक्ष बोलने को तैयार नहीं है.