19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन थानों में ऑनलाइन एफआइआर सुविधा शुरू

जमशेदपुर: राज्य में ऑनलाइन एफआइआर की सुविधा का उद्घाटन बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. जमशेदपुर के तीन थानों (सोनारी, कदमा और पोटका) में इसकी सुविधा शुरू हो गयी. हालांकि पहले दिन इन तीनों थानों में एक भी ऑनलाइन एफआइआर दर्ज नहीं कराया गया. रांची में एक एफआइआर दर्ज किया गया. उदघाटन […]

जमशेदपुर: राज्य में ऑनलाइन एफआइआर की सुविधा का उद्घाटन बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. जमशेदपुर के तीन थानों (सोनारी, कदमा और पोटका) में इसकी सुविधा शुरू हो गयी. हालांकि पहले दिन इन तीनों थानों में एक भी ऑनलाइन एफआइआर दर्ज नहीं कराया गया. रांची में एक एफआइआर दर्ज किया गया. उदघाटन समय सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन 11.30 बजे उदघाटन किया गया.

जिला पुलिस के पदाधिकारी ढ़ाई घंटे तक गर्मी से हलकान रहे. मौके पर एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, डीएसपी जगदीश प्रसाद, बिरेंद्र यादव, बीएन सिंह, अमित कुमार, अनिमेष नैथानी, जसिंता केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गुप्ता, धीरेंद्र बंका, सारजेंट मेजर राजीव कुमार समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. वहीं जमशेदपुर पुलिस कार्यालय कैंप से सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सिटी व हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया गया.

जेओएफएस.जेएचपुलिस.जीओवी.इन पर दर्ज करें शिकायत सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि अब भारत के किसी कोने से पीड़ित व्यक्ति ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. उन्हें जेओएफएस.जेएचपुलिस.जीओवी.इन वेबसाइट पर जाना होगा. उन्हें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज (कोड वाला मैसेज) मिलेगा. इसके बाद वह शिकायत कर सकेंगे. ऑनलाइन शिकायत तुरंत संबंधित पदाधिकारी के पास पहुंच जायेगी. इसकी जानकारी शिकायतकर्ता को मैसेज के माध्यम से मिलेगी. शिकायत के 72 घंटे में पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजनी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें