किरीबुरू : बच्चों के लिए जवान दे रहे खून

21 केबीआर 1 सेल जेनरल अस्पताल रक्तदान करते सीआरपीएफ जवानसंवाददाता, किरीबुरूउग्रवाद प्रभावित सारंडा में उग्रवादियों से लोहा लेने के लिये तैनात सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों की हर संभव मदद में जुटे हुए है. विगत दस दिन में 10 यूनिट रक्तदान कर ग्रामीणों का जीवन बचाने का प्रयास जवानों ने किया है. सेल के जेनरल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 6:04 PM

21 केबीआर 1 सेल जेनरल अस्पताल रक्तदान करते सीआरपीएफ जवानसंवाददाता, किरीबुरूउग्रवाद प्रभावित सारंडा में उग्रवादियों से लोहा लेने के लिये तैनात सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों की हर संभव मदद में जुटे हुए है. विगत दस दिन में 10 यूनिट रक्तदान कर ग्रामीणों का जीवन बचाने का प्रयास जवानों ने किया है. सेल के जेनरल अस्पताल किरीबुरू में सीआरपीएफ 197 बटालियन के सहायक समादेष्टा गुलाब सिंह व संजीव धामा के नेतृत्व में थोलकोबाद के एक नवजात शिशु को रक्त देकर जीवन बचाने का प्रयास किया गया. थोलकोबाद से नवजात विभिन्न बीमारियों की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच रहे है. इनमें अधिकांश बच्चों में रक्त की कमी बतायी जा रही. इसकी पूर्ति के लिए जवान रक्तदान कर रहे.

Next Article

Exit mobile version