बिष्टुपुर में लर्नर्स शिक्षा एकेडमी का उद्घाटन (फोटो : ऋषि 2)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर आउटर सर्किल रोड स्थित मारवाह मेंशन में गुरुवार को कोचिंग संस्थान लर्नर्स शिक्षा एकेडमी की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक्सएलआरआइ इडीसी के चेयरपर्सन प्रो प्रबल सेन ने एकेडमी का उद्घाटन किया. उन्होंने शहर में छात्र-छात्राओं के लिए ऐसे संस्थानों की आवश्यकता बताते हुए एकेडमी परिवार को शुभकामनाएं दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर आउटर सर्किल रोड स्थित मारवाह मेंशन में गुरुवार को कोचिंग संस्थान लर्नर्स शिक्षा एकेडमी की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक्सएलआरआइ इडीसी के चेयरपर्सन प्रो प्रबल सेन ने एकेडमी का उद्घाटन किया. उन्होंने शहर में छात्र-छात्राओं के लिए ऐसे संस्थानों की आवश्यकता बताते हुए एकेडमी परिवार को शुभकामनाएं दी. एकेडमी में संस्थापक हर्ष मारवाह व सीए सन्नी जैन बताया कि संस्थान में चार्टर्ड एकाउंटेंसी के लिए सीपीटी, आइपीसीसी व फाइनल, कंपनी सेक्रेटरीज के लिए फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव व प्रोफेशनल, सीएमए के लिए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल, बी.कॉम पार्ट वन से थ्री तक एवं आइसीएसइ, सीबीएसइ व जैक बोर्ड के सातवीं से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित होंगी. इस अवसर पर सीए रिचा जैन, सीए अमित खिरवाल, सीए श्वेता शर्मा, शरद महेश्वरी, पूजा तिवारी समेत सभी फैकल्टी मेंबर समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version