दशरथ का सहयोग करेंगे सिने कलाकार (फोटो मनमोहन की)

संवाददाता, जमशेदपुरसंताली फिल्म के निर्माता-निर्देशक व अभिनेता दशरथ हांसदा के सहयोग में सिने कलाकार समेत समाज के लोगों ने हाथ बढ़ाया है. इसके लिए संताली व क्षेत्रीय सिने कलाकार और आदिवासी सामाजिक संगठन के संयुक्त प्रयास से सात जून को साकची के राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम से प्राप्त सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुरसंताली फिल्म के निर्माता-निर्देशक व अभिनेता दशरथ हांसदा के सहयोग में सिने कलाकार समेत समाज के लोगों ने हाथ बढ़ाया है. इसके लिए संताली व क्षेत्रीय सिने कलाकार और आदिवासी सामाजिक संगठन के संयुक्त प्रयास से सात जून को साकची के राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम से प्राप्त सहयोग राशि अभिनेता दशरथ हांसदा को दी जायेगी. ताकि वे आगजनी से उजड़े अपने आशियाने को फिर से बसा सकें. यह जानकारी आइसफा के सुरेंद्र टुडू ने गुरुवार को बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि संताली सिनेमा को समृद्ध व विकसित बनाने में दशरथ हांसदा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. दुख की इस घड़ी में सिने जगत के सभी कलाकार व आदिवासी समाज के लोग उनके साथ हैं. 13 मई को जल गया था घरसुंदरनगर के पुडि़हासा स्थित दशरथ हांसदा के घर में 13 मई को आग लग गयी थी. इसमें उनकी सिनेमा करियर की सारी पूंजी जल गयी. आगलगी में 28 हजार रुपये की नकदी समेत करीब 12 लाख की संपत्ति जल गयी. उनके पास पहने हुए कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा. प्रेस वार्ता में फूलमनी सोरेन, सीआर माझी, शंकर सोरेन, सागेन हांसदा, मनोज हेंब्रम, लखन सोरेन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version