24 घंटे में पारा चढ़ा 5 डिग्री ऊपर
-अगले दो दिन और बढ़ सकता है तापमानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले करीब एक सप्ताह तक बादल व बारिश की वजह से तापमान में आये गिरावट के बाद अब मौसम ने करवट ली है. एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इस कारण उमस व प्रचंड धूप के साथ गरम हवाओं ने शरीर […]
-अगले दो दिन और बढ़ सकता है तापमानवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले करीब एक सप्ताह तक बादल व बारिश की वजह से तापमान में आये गिरावट के बाद अब मौसम ने करवट ली है. एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इस कारण उमस व प्रचंड धूप के साथ गरम हवाओं ने शरीर को झुलसाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को शहर के तापमान में लगभग 5.0 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम सामान्य तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि जुगसलाई स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के निकट लगे डिस्पप्ले मशीन में अपराह्न करीब 1:30 बजे तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस देखा गया. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल आसमान साफ रहेगा. पश्चिम दिशा की ओर से आनेवाली गर्म हवाएं भी चलेंगी. इससे तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. दो दिन में तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.48 घंटे बाद राहत की संभावनामौसम विभाग के अनुसार 48 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. हालांकि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में हवा का निम्न दबाव बना हुआ है. अत: तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना है.