मां वैष्णो के जागरण में निकलेगी भव्य झांकी (हैरी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हिंद ब्वॉयज क्लब जागरण समिति द्वारा पंद्रह वर्षों से मां वैष्णो देवी का विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 23 मई को माता का विशाल जागरण का आयोजन होगा. उक्त जानकारी हिंद ब्वॉयज क्लब द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हिंद ब्वॉयज क्लब जागरण समिति द्वारा पंद्रह वर्षों से मां वैष्णो देवी का विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 23 मई को माता का विशाल जागरण का आयोजन होगा. उक्त जानकारी हिंद ब्वॉयज क्लब द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने दी. न्यू रानीकुदर चौक, कदमा में होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि 23 मई शनिवार को 16 वां विशाल जागरण का शुभारंभ सुबह नौ बजे दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ होगा. सुबह 11:30 बजे पुष्पांजलि एवं दोपहर 12:30 बजे भोग वितरण करीब तीन हजार भक्तों के बीच किया जायेगा. रात्रि 8:30 बजे भारत के कोने -कोने से कलाकार जागरण की प्रस्तुति देने पहुंच रहे है. जिसमें मिली मुखर्जी जमशेदपुर से, पटना से अजय शाह, नैना, बाबला, त्रिलोचन सिंह आदि रहेंगे. शहर में पहली बार दिल्ली से आ रहे देव एंड ग्रुप आकर्षक झांकी पेश करेंगे. झांकी में हनुमान जी, शिव-पार्वती, साई बाबा, राधा कृष्ण और झांकी पेश किया जायेगा. मां की दरबार की सजावट एवं विद्युत सज्जा मनमोहक होगी. रात्रि नौ बजे माता का विशाल भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय रजक, राहुल रजक, राजेश रजक, मोनु रजक, अरुण चौधरी, राजू रजक, रचपाल सिंह, आनंद दास, शिव कुमार, सोमनाथ,आदि अपना सहयोग दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version