जिले की थर्ड टॉपर सदफ नसीम भूकंप पर करेगी रिसर्च ( फोटो : मनमोहन 17)
संवाददाता, जमशेदपुर इंटर आर्ट्स में 363 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सदफ नसीम भविष्य में भूकंप पर रिसर्च करना चाहती है. पिता मो. नसीम और शाहनवाज बानो की सबसे छोटी संतान सदफ की सफलता से उसके परिवार में खुशी है. सदफ की बड़ी बहन का विवाह हो चुका है. भाई […]
संवाददाता, जमशेदपुर इंटर आर्ट्स में 363 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सदफ नसीम भविष्य में भूकंप पर रिसर्च करना चाहती है. पिता मो. नसीम और शाहनवाज बानो की सबसे छोटी संतान सदफ की सफलता से उसके परिवार में खुशी है. सदफ की बड़ी बहन का विवाह हो चुका है. भाई कतर (विदेश) में नौकरी करता है. पिता का कारोबार है. मां गृहिणी हैं. सदफ ने बताया कि परीक्षा के चार माह पूर्व ही उसने टीवी देखना बंद कर दिया था. ट्यूशन के बजाय वह घर में प्रतिदिन छह से सात घंटा पढ़ती थी. पढ़ाई में उसे माता का काफी सहयोग मिला. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया. मानगो पब्लिक वेलफेयर उर्दू वेलफेयर स्कूल से मैट्रिक में 79 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी सदफ ने इंटर में आर्ट्स (भूगोल) विषय चुना. शुरू से ही सदफ की इच्छा प्रोफेसर बनने की है. कबीर वीमेंस इंटर कॉलेज मानगो की छात्रा सदफ नसीम को (आर्ट्स ) में 363 अंक मिले हैं.