आर्थिक स्थिति के कारण लिया आर्ट्स, बने टॉपर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स का रिजल्ट के साथ ही कई मेधावी छात्र-छात्राओं की विवशता भी सामने आयी. जिला से लेकर कॉलेजवार ऐसे कई टॉपर विद्यार्थी हैं, जिन्होंने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आर्ट्स ले कर इंटर की पढ़ाई की. इनमें जिला टॉप-टेन सूची में करीम सिटी कॉलेज की शामिल प्रियंका कुमारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरइंटर आर्ट्स का रिजल्ट के साथ ही कई मेधावी छात्र-छात्राओं की विवशता भी सामने आयी. जिला से लेकर कॉलेजवार ऐसे कई टॉपर विद्यार्थी हैं, जिन्होंने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आर्ट्स ले कर इंटर की पढ़ाई की. इनमें जिला टॉप-टेन सूची में करीम सिटी कॉलेज की शामिल प्रियंका कुमारी को छोड़ दिया जाये, तो जिला व अपने कॉलेज का नाम रोशन करनेवाले ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जो साइंस लेकर इंटरमीडिएट करना चाहते थे. इसी कॉलेज की छात्रा आयशा इरम, छात्र सुंदर साव, अजय गोराई समेत अन्य कॉलेजों के भी ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पढ़ाई के खर्च को देखते हुए आर्ट्स ले लिया.सॉफ्टवेयर में डिप्लोमा करना चाहता है अजय (फोटो : अजय गोराई)करीम सिटी कॉलेज के छात्रा मानगो के शंकोसाई रोड नं.-5 निवासी अजय गोराई ने बताया कि इसे मैट्रिक की परीक्षा में 79 प्रतिशत अंक मिले थे. वह साइंस से इंटरमीडिएट करना चाहता था. वह सॉफ्टवेयर में डिप्लोमा करना चाहता है, लेकिन पिता की आय को देखते हुए उसने आर्ट्स ले लिया. पिता लक्ष्मण गोराई ठेका मजदूर और मां बसंती गोराई गृहिणी हैं. अब भी वह मैट्रिक के रिजल्ट के आधार पर पॉलिटेक्निक में एडमिशन को प्रयासरत है. अन्यथा वह बीए ऑनर्स करेगा.

Next Article

Exit mobile version