चिलगु में संताल महाल का धार्मिक अनुष्ठान
चिलगु में संताल महाल का धार्मिक अनुष्ठानजमशेदपुर: चांडिल क्षेत्र के चिलगु गांव में भारोत दिशोम संताल महाल व चिलगु ग्रामसभा ने धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. इस दौरान लखी हेंब्रम के परिवार ने ईसाई धर्म को छोड़ पुन: सरना धर्म को स्वीकार किया. पुजारी फकीर चंद्र सोरेन व परगना मंगल मार्डी के नेतृत्व में श्री […]
चिलगु में संताल महाल का धार्मिक अनुष्ठानजमशेदपुर: चांडिल क्षेत्र के चिलगु गांव में भारोत दिशोम संताल महाल व चिलगु ग्रामसभा ने धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. इस दौरान लखी हेंब्रम के परिवार ने ईसाई धर्म को छोड़ पुन: सरना धर्म को स्वीकार किया. पुजारी फकीर चंद्र सोरेन व परगना मंगल मार्डी के नेतृत्व में श्री हेंब्रम के परिवार को सरना धर्म में शामिल कराया गया. साथ ही उन्हें शपथ दिलायी कि वे सरना धर्म को समृद्ध व विकसित बनाने में अहम योगदान देंगे. इस अवसर पर विकास हांसदा, जयराम टुडू, मोहन लाल टुडू, मनोहर हांसदा, भूमानाथ बेसरा, मंगल हांसदा, सोनाराम, चरण हांसदा, देवेंद्र हांसदा समेत स्थानीय विभिन्न गांवों के माझी बाबा, बुद्धिजीवी व ग्रामीण मौजूद थे.