टाटा स्टेशन :ड्रापिंग लाइन में 13 पकड़ाये
जमशेदपुर : रेल प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन ड्रापिंग लाइन में गुरुवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें अवैध रूप से खड़े 13 वाहनों को पकड़ा गया. यहां 13 वाहन मालिकों से एक-एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.चार दुकानदार पकड़ाये, 1000 जुर्मानाजमशेदपुर : डिप्टी कॉमर्शियल मलय मल्लिक, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर झा ने आज टाटा स्टेशन के बाहर गंदगी […]
जमशेदपुर : रेल प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन ड्रापिंग लाइन में गुरुवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें अवैध रूप से खड़े 13 वाहनों को पकड़ा गया. यहां 13 वाहन मालिकों से एक-एक सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.चार दुकानदार पकड़ाये, 1000 जुर्मानाजमशेदपुर : डिप्टी कॉमर्शियल मलय मल्लिक, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर झा ने आज टाटा स्टेशन के बाहर गंदगी फैलाने के आरोप में चार दुकानदारों को विशेष ड्राइव के तहत पकड़ा, उनसे गंदगी साफ करवायी, साथ ही चारों दुकानदारों पर 250-250 रुपये जुर्माना किया गया. गम्हरिया स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान जमशेदपुर : कॉमर्शियल इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में आज गम्हरिया स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट और बिना बुक किये 171 यात्री पकड़ाये, उनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उत्कल एक्सप्रेस पर पत्थरावजमशेदपुर : बर्मामाइंस फूट ओवर ब्रिज से टाटा स्टेशन पर खड़ी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ. ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना रेल अधिकारी को दी. बताया जाता है कि पार्सल हमाल और कुली के बीच ट्रॉली से माल ढुलाई को लेकर विवाद हुआ था. संभवत: एक गुट ने ट्रेन पर पथराव किया. आरपीएफ, जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










