भुला में आयोजित प्रशासन आपके द्वारा शिविर में कई मामले निष्पादित

फोटो है, दिलीप 4, भुला शिविर में उमड़ी भीड़.पटमदा. बोड़ाम प्रखंड के भुला पंचायत मंडप परिसर में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जन्म, जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत दर्जनों मामले का निष्पादन किया गया. 99 केसीसी का आवेदन जमा किया गया. वृद्धा व्यवस्था पेंशन के 64, इंदिरा आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:05 PM

फोटो है, दिलीप 4, भुला शिविर में उमड़ी भीड़.पटमदा. बोड़ाम प्रखंड के भुला पंचायत मंडप परिसर में गुरुवार को प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जन्म, जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र समेत दर्जनों मामले का निष्पादन किया गया. 99 केसीसी का आवेदन जमा किया गया. वृद्धा व्यवस्था पेंशन के 64, इंदिरा आवास के 31, पीएचइडी विभाग में खराब चापाकलों की मरम्मत समेत छह आवेदन जमा किये गये. अंचल कार्यालय द्वारा म्यूटेशन के चार, राजस्व विधि के चार आवेदन जमा किया गया, जबकि सीएससी द्वारा 101 मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाइयां दी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वामी विवेकानंद योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व योजना आदि की जानकारियां दी गयी. इस मौके पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, मुखिया दामोदर सिंह, बीइओ सतेंद्र त्रिपाठी, बीएओ राधारमन अग्रवाल, एमओ रामचंद्र पासवान, श्रम पदाधिकारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version