एएसआइ पर महिला को अपशब्द कहने का आरोप (फोटो : फोटो : मनमोहन 20)

– एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी को दिये जांच के आदेश संवाददाता, जमशेदपुर गोविंदपुर के गायत्री नगर निवासी बिमला देवी ने गोविंदपुर थाने के एएसआइ डीके सिंह पर अभद्र शब्दों का प्रयोग का आरोप लगाया है. बिमला देवी ने गुरुवार को सिटी एसपी चंदन झा से इसकी लिखित शिकायत की. सिटी एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:05 PM

– एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी को दिये जांच के आदेश संवाददाता, जमशेदपुर गोविंदपुर के गायत्री नगर निवासी बिमला देवी ने गोविंदपुर थाने के एएसआइ डीके सिंह पर अभद्र शब्दों का प्रयोग का आरोप लगाया है. बिमला देवी ने गुरुवार को सिटी एसपी चंदन झा से इसकी लिखित शिकायत की. सिटी एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने बिमला देवी को महिला थाने (साकची) में शिकायत करने को कहा. बिमला देवी ने बताया कि वह पारिवारिक विवाद को लेकर दिसंबर 2014 से गोविंदपुर थाना का चक्कर काट रही है. इसी कारण वह पिछले सप्ताह थाने गयी थी. इस दौरान एएसआइ डीके सिंह ने मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर अपना नंबर डायल किया. उसके बाद मैं अपना फोन लेकर वहां से चली गयी. करीब 15 मिनट बाद डीके सिंह ने मेरे मोबाइल पर फोन कर कुछ आपत्तिजनक वाक्य कहे. इसके बाद मैंने फोन बंद कर दिया. दो-तीन दिनों तक अपना मोबाइल फोन बंद रखा. महिला का आरोप गलत : एएसआइ डीके सिंहदूसरी ओर गोविंदपुर थाना के एएसआइ डीके सिंह ने बताया कि बिमला देवी अपनी पारिवारिक परेशानी को लेकर कई महीनों से थाने आ रही थी. कुछ दिन पूर्व भी वह थाने में आयी थी. महिला का आरोप पूरी तरह से गलत है. वह मुझे फंसाने का प्रयास कर रही है. हालांकि वह ऐसा क्यों कर रही है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. कोट महिला ने गोविंदपुर थाने के एएसआइ डीके सिंह के खिलाफ फोन पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच करने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी को जिम्मा दिया गया है. जांच में जो दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. – चंदन झा, सिटी एसपी, जमशेदपुर.

Next Article

Exit mobile version