एमजीएम : ट्रांसपोर्टर के घर से कीमती नलों की चोरी (मनमोहन)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र की रिपीट कॉलोनी सिद्धू कान्हू स्कूल के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमनदीप सिंह के घर में घुस कर कीमती नलों की चोरी कर ली गयी. चोर तीन बाथरूम से नल तोड़ कर ले गये. कुछ अन्य सामानों को भी खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस पहुंची […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र की रिपीट कॉलोनी सिद्धू कान्हू स्कूल के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमनदीप सिंह के घर में घुस कर कीमती नलों की चोरी कर ली गयी. चोर तीन बाथरूम से नल तोड़ कर ले गये. कुछ अन्य सामानों को भी खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस पहुंची और छानबीन की. अमनदीप का परिवार पंजाब गया हुआ है. वह शाम में घर आया, तो उसे घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर अमनदीप के मित्र भाजयुमो नेता विकास सिंह व अन्य लोग पहुंचे. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. चोर बाउंड्रीवाल फांदकर घुसा था. नल तोड़ने से बाथरुम का पानी बरामदे में आ गया था. जिस समय चोरी हुई, उस वक्त वहां सिविल का काम चल रहा था.