बिजली ऑनलाइन बिलिंग में गड़बड़ी, प्रोजेक्ट में देरी तय

क्या गड़बड़ी हैऑनलाइन डाटा इंट्री के बावजूद अप-टू-डेट बिल की जानकारी नहीं मिल रही है. जारी ऑनलाइन बिल से दो-तीन माह पुरानी जानकारी मिल रही है. हालांकि ऑनलाइन बिल अप-टू-डेट बकाया के साथ निकलनी चाहिए. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) के ऑनलाइन बिल (इ-बिल) प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के कारण पहली जुलाई से इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 12:04 AM

क्या गड़बड़ी हैऑनलाइन डाटा इंट्री के बावजूद अप-टू-डेट बिल की जानकारी नहीं मिल रही है. जारी ऑनलाइन बिल से दो-तीन माह पुरानी जानकारी मिल रही है. हालांकि ऑनलाइन बिल अप-टू-डेट बकाया के साथ निकलनी चाहिए. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (जेएसइबी) के ऑनलाइन बिल (इ-बिल) प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के कारण पहली जुलाई से इसे लागू करना संभव नहीं दिख रहा है. इसे लेकर दो माह से ट्रायल चल रहा है, लेकिन गड़बड़ी अबतक दूर नहीं हो सकी है. हालांकि सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी व अन्य त्रुटि ढूंढ़ने के लिए एचसीएल एजेंसी के इंजीनियर जुटे हुए हैं. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट की अड़चनें दूर होने में थोड़ा वक्त लगेगा. संभवत: यह प्रोजेक्ट अगस्त-सितंबर 2015 तक शुरू हो सकेगा.इ-बिल से लाभइ-बिल सेवा शुरू होने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर लगाने के मुक्ति मिलेगी. वहीं 24 घंटे बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी. चयनित एजेंसियांबिजली बिल व बिजली कनेक्शन का आवेदन ऑनलाइन सिस्टम से जमा करने के लिए मेसर्स एचसीएल, टावर लगाने के लिए एयरटेल, ट्रांसफॉर्मर में डिजिटल मीटर लगाने के लिए मेसर्स ओमीएगेट, फीडर में मीटर लगाने के लिए कैपिटल मीटर एजेंसी का चयन जेएसइबी ने किया है.वर्जन—–ऑनलाइन बिजली बिल प्रोजेक्ट गड़बड़ी के कारण शुरू नहीं हो पाया है. अभी प्रोजेक्ट का ट्रॉयल ही चल रहा है. दो माह पूर्व की बिलिंग समेत अन्य त्रुटियों का निवारण नहीं हो पाया है. जल्द ही त्रुटियों को दूर करने के लिए संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी व इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है. – एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी.

Next Article

Exit mobile version