झरिया माइंस को देखकर टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी उत्साहित
फोटो है 21 टीडब्ल्यूयू 1जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने झरिया माइंस का दौरा किया. झरिया माइंस एशिया का सबसे बड़ा और गहरा माइंस कहा जाता है. इस माइंस में सेफ्टी को लेकर किये गये उपायों को श्री चौधरी ने देखा और काफी प्रभावित हुए. संजीव चौधरी ने दौरा […]
फोटो है 21 टीडब्ल्यूयू 1जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने झरिया माइंस का दौरा किया. झरिया माइंस एशिया का सबसे बड़ा और गहरा माइंस कहा जाता है. इस माइंस में सेफ्टी को लेकर किये गये उपायों को श्री चौधरी ने देखा और काफी प्रभावित हुए. संजीव चौधरी ने दौरा के बाद बताया कि काफी बेहतर सेफ्टी का इंतजाम किया गया है. काफी खतरनाक स्थान पर काम होता है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जो भी इंतजाम किये गये है, वह पर्याप्त है और लगातार किसी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए सारे उपाय किये गये है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस तरह की सेफ्टी की व्यवस्था सभी कंपनियां भी अपनायेगी ताकि किसी तरह भी किसी की भी जान माल की हानी नहीं हो सके.