स्कूटी से गिरने से दो घायल (फोटो : मनमोहन का 15, 16)
जमशेदपुर. बागबेड़ा निवासी महेश कुमार और राजू गुरुवार को स्कूटी से गिरकर घायल हो गये. दोनों को जर्मा गाड़ी से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बर्मामाइंस के सुनसुनिया गेट के पास की है. महेश ने बताया कि दोनों लोग स्कूटी से सर्किट हाउस की ओर काम से जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी की स्पीड […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा निवासी महेश कुमार और राजू गुरुवार को स्कूटी से गिरकर घायल हो गये. दोनों को जर्मा गाड़ी से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बर्मामाइंस के सुनसुनिया गेट के पास की है. महेश ने बताया कि दोनों लोग स्कूटी से सर्किट हाउस की ओर काम से जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी की स्पीड काफी तेज होने के कारण एक गड्ढे में गिर गई.