हेडिंग :::: शहर की अरबिना डे बनी स्टेट सेकेंड टॉपर

फ्लैग :::: क्लैट का रिजल्ट जारी, सीएल का बेहतर प्रदर्शन(फोटो अरबिना और साकेत नाम से है) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. इस परीक्षा में शहर की अरबिना डे को ऑल इंडिया 133 रैंक के साथ स्टेट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. शहर के साकेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 12:05 AM

फ्लैग :::: क्लैट का रिजल्ट जारी, सीएल का बेहतर प्रदर्शन(फोटो अरबिना और साकेत नाम से है) लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया. इस परीक्षा में शहर की अरबिना डे को ऑल इंडिया 133 रैंक के साथ स्टेट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. शहर के साकेत भालोटिया ने देश में 135 वां जबकि राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया. इस सफलता से क्लैट की तैयारी करवाने वाला संस्थान कैरियर लांचर से जुड़े सदस्य उत्साहित है. संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक क्लैट की परीक्षा में सफल 100 में 60 बच्चे संस्थान से जुड़े हैं. गौरतलब है कि क्लैट की परीक्षा में शहर के करीब दर्जन भर विद्यार्थियों को सफलता हासिल हुई है.

Next Article

Exit mobile version