पेस्ट मैनेजमेंट में बनायें भविष्य

पेस्ट मैनेजमेंट में भी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है. इसमें मॉसकीटो (मच्छर) कंट्रोल मैनेजमेंट भी होता है. जिसमें लार्वा कंट्रोल ट्रीटमेंट, एडल्ट मॉसक्यूटो ट्रीटमेंट, फॉगिंग मैनेजमेंट आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी तरह टरमाइट कंट्रोल मैनेजमेंट भी होता है. यह दो प्रकार का होता है. प्री कंस्ट्रक्शन टरमाइट कंट्रोल मैनेजमेंट में मकान बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 1:04 AM

पेस्ट मैनेजमेंट में भी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है. इसमें मॉसकीटो (मच्छर) कंट्रोल मैनेजमेंट भी होता है. जिसमें लार्वा कंट्रोल ट्रीटमेंट, एडल्ट मॉसक्यूटो ट्रीटमेंट, फॉगिंग मैनेजमेंट आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी तरह टरमाइट कंट्रोल मैनेजमेंट भी होता है. यह दो प्रकार का होता है. प्री कंस्ट्रक्शन टरमाइट कंट्रोल मैनेजमेंट में मकान बनने से पहले और पोस्ट कंस्ट्रक्शन में मकान बनाने के बाद टरमाइट कंट्रोल की जानकारी दी जाती है. इसके लिए बीएससी के बाद एग्री इंजीनियरिंग का कोर्स किया जाता है. वैसे इसका सर्टिफिकेट कोर्स तो छह महीने का होता है. पर दो वर्षीय डिग्री कोर्स कर लेने के बाद आप किसी भी पेस्ट कंट्रोल कंपनी में नौकरी मिलना पा सकते हैं. सुब्रतो विश्वासविषय के जानकार

Next Article

Exit mobile version