झामुमो की सभी प्रखंड और नगर कमेटियां भंग
जमशेदपुर. झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने जिले की सभी प्रखंड और नगर कमेटियों को भंग कर दिया है. इनमें जमशेदपुर, बोड़ाम समेत चार वैसी प्रखंड कमेटियां भी हैं, जिनका पिछले वर्ष चुनाव हुआ था. श्री सोरेन ने कहा कि गुरुवार को आयोजित एक बैठक में सभी कमेटियों को भंग कर नयी कमेटियां गठित करने का […]
जमशेदपुर. झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने जिले की सभी प्रखंड और नगर कमेटियों को भंग कर दिया है. इनमें जमशेदपुर, बोड़ाम समेत चार वैसी प्रखंड कमेटियां भी हैं, जिनका पिछले वर्ष चुनाव हुआ था. श्री सोरेन ने कहा कि गुरुवार को आयोजित एक बैठक में सभी कमेटियों को भंग कर नयी कमेटियां गठित करने का फैसला किया गया.
उन्होंने कहा कि जिला की 232 पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रखंड-नगर कमेटियों का चुनाव कराया जायेगा. पांच जून को जिला कमेटी की बैठक होगी, इसमें सभी पंचायतों के प्रभारियों की नियुक्ति की जायेगी. श्री सोरेन ने सभी पूर्व अध्यक्ष- सचिवों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में से पार्टी के सक्रिय सदस्यों में से 11 सदस्यों एवं पांच ग्राम प्रधानों के नामों की प्रस्तावित सूची पांच जून को जिला कमेटी की बैठक में प्रस्तुत करें. इसी तरह नगर, नगर पालिका, अक्षेस, क्षेत्र समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव अपने-अपने क्षेत्रों से 20 सक्रिय सदस्यों के नाम के साथ-साथ पांच समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों के नाम प्रस्ताव सूची में तैयार कर जिला कमेटी को सौंपे.
नसर की घर वापसी
रामदास सोरेन के नेतृत्व में झाविमो छोड़कर डॉ नस्ेाबूलाल सोरेन, लालटू महतो, मंगल कालिंदी, सागेन पूर्ति, सुनील महतो, रोड़ेया सोरेन, श्यामल सरकार, गुरमीत सिंह, केएन ठाकुर, योगेंद्र कुमार ठाकुर ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया.