दांतों की सही प्रकार से सफाई व रेगुलर चेकअप पर दें ध्यान

डॉ. दीपक केडिया, डेंटल सर्जन पायरिया की बीमारी एक इन दिनों काफी सामान्य बीमारी है. ठीक से ब्रश ना करने के कारण दांतों में प्लांक जमा होने लगते हैं. जो आगे चलकर कैलकुलस का रुप ले लेते हैं. ऐसा दांत टेढ़ा-मेढ़ा होने के कारण भी होता है. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

डॉ. दीपक केडिया, डेंटल सर्जन पायरिया की बीमारी एक इन दिनों काफी सामान्य बीमारी है. ठीक से ब्रश ना करने के कारण दांतों में प्लांक जमा होने लगते हैं. जो आगे चलकर कैलकुलस का रुप ले लेते हैं. ऐसा दांत टेढ़ा-मेढ़ा होने के कारण भी होता है. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है. 25 साल की उम्र के बाद यह बीमारी काफी सामान्य है. इस बीमारी के होने से मुंह से ब्लीडिंग होना, रेडनेस होना, मुंह से दुर्गंध आना आदि लक्षण दिखायी देते हैं. शरीर में इस प्रकार की बीमारी दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. बचाव के तौर पर सही तरीके से ब्रश करना चाहिए, व कम से कम 6 महीने के अंतराल पर डेंटिस्ट की सलाह लेनी चाहिए. बीमारी : पायरियालक्षण : मुंह से ब्लीडिंग होना, रेडनेस होना, मुंह से दुर्गंध आना आदि.उपाय : सही तरीके से ब्रश करें व कम से कम 6 महीने के अंतराल पर डेंटिस्ट की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version