गरमी का कहर, लू की चपेट में आ रहे लोग

-एमजीएम में तीन व मरसी अस्पताल में पहुंचे एक मरीजसंवाददाता, जमशेदपुरशहर का तापमान बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार को लू लगने से चार लोग बीमार हो गये. उनमें से एमजीएम अस्पताल में तीन लोगों को भरती कराया गया. इनमें एक महिला होमगार्ड भी शामिल है, जिसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

-एमजीएम में तीन व मरसी अस्पताल में पहुंचे एक मरीजसंवाददाता, जमशेदपुरशहर का तापमान बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार को लू लगने से चार लोग बीमार हो गये. उनमें से एमजीएम अस्पताल में तीन लोगों को भरती कराया गया. इनमें एक महिला होमगार्ड भी शामिल है, जिसको पानी चढ़ाने के बाद छोड़ दिया गया. वहीं गम्हरिया निवासी सचिन पात्रो व डीएस फ्लैट गोलमुरी निवासी शंकर का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर मरसी अस्पताल में भी लू की चपेट में आया एक मरीज भरती किया गया जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया. शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी लू की चपेट में आये मरीजों का इलाज चल रहा है.धूप से बचाव करें : डॉक्टरएमजीएम अस्पताल के डॉक्टर अनुकरण पूर्ति ने कहा कि तापमान बढ़ने से लू लगने की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा तापमान बढ़ने से डायरिया, उल्टी- दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके धूप से बचाव करें. सिर पर कपड़ा बांधकर बाहर निकलें. सफेद व सूती कपड़े पहनें. पानी, जूस, शर्बत व शीतल पेय का अधिक से अधिक सेवन करें. उल्टी, दस्त होने पर ओआरएस का घोल लें. बीमार पड़ने पर जल्द से जल्द चिकित्सक से परामर्श लें. सूनी पड़ी रहीं सड़केंशुक्रवार सुबह से ही गर्मी होने के कारण आम लोगों का हाल बेहाल रहा. धूप के कारण सड़कों पर काफी कम लोग नजर आये. शहर समेत बाहरी इलाकों की सड़कें भी दोपहर में सूनी रहीं.

Next Article

Exit mobile version