अमरनाथ के खिलाफ जमीन अतिक्रमण की शिकायत

विनोद कुमार सिंह ने रेल आरक्षी अधीक्षक को लिखा पत्रकन्वाई यूनियन के नेता हैं अमरनाथ चौबेसंवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा निवासी विनोद कुमार सिंह ने अमरनाथ चौबे द्वारा राहरगोड़ा-बावनगोड़ा रोड पर रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर व्यवसाय करने की शिकायत की है. रेल आरक्षी अधीक्षक को सौंपे गये पत्र में विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि अमरनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

विनोद कुमार सिंह ने रेल आरक्षी अधीक्षक को लिखा पत्रकन्वाई यूनियन के नेता हैं अमरनाथ चौबेसंवाददाता, जमशेदपुरराहरगोड़ा निवासी विनोद कुमार सिंह ने अमरनाथ चौबे द्वारा राहरगोड़ा-बावनगोड़ा रोड पर रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर व्यवसाय करने की शिकायत की है. रेल आरक्षी अधीक्षक को सौंपे गये पत्र में विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि अमरनाथ रेलवे की करीब दो एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर किराये में बैंक, गोदाम व पार्किंग बनाकर अवैध कमाई कर रहे हैं. दिन-रात वहां बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे उस क्षेत्र के लोगों को रहने में परेशानी हो रही है. विनोद ने रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि एसएसपी को भी भेजी गयी है. अमरनाथ चौबे कन्वाई यूनियन में नेता है.

Next Article

Exit mobile version