दारीसाई के लिए गठित कमेटी की नहीं हुई बैठक

दारीसाई के लिए गठित कमेटी की नहीं हुई बैठकजमशेदपुर. दारीसाई (घाटशिला) में आदिम जनजाति( सबर) की मौत को लेकर गठित जांच दल की शुक्रवार को जिला मुख्यालय में बैठक होने वाली थी, जो नहीं हो सकी. प्रभात खबर में दारीसाई में सबरों की मौत का मामला प्रकाशित होने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने डीडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

दारीसाई के लिए गठित कमेटी की नहीं हुई बैठकजमशेदपुर. दारीसाई (घाटशिला) में आदिम जनजाति( सबर) की मौत को लेकर गठित जांच दल की शुक्रवार को जिला मुख्यालय में बैठक होने वाली थी, जो नहीं हो सकी. प्रभात खबर में दारीसाई में सबरों की मौत का मामला प्रकाशित होने पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने डीडीसी विनोद कुमार के नेतृत्व में जांच दल गठित की थी. इस दल में आइटीडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत, घाटशिला एसडीओ गिरजा शंकर प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ एसके झा, एमजीएम अधीक्षक द्वारा नामित डॉ केएन सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा को शामिल किया गया था. उपायुक्त के निर्देश पर 17 मई को जांच दल ने दारीसाई का दौरा किया था और रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी थी.

Next Article

Exit mobile version