टाटा मोटर्स के निलंबित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (ंहैरी 1)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा नेता डीडी त्रिपाठी के नेतृत्व में टाटा मोटर्स के निलंबित कर्मचारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमएसटी ग्रेड में बहाल 460 निलंबित कर्मचारियों को पुन: काम पर बहाल करने के लिए उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया. डीडी त्रिपाठी ने बताया कि टाटा मोटर्स कंपनी ने तीन वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 9:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा नेता डीडी त्रिपाठी के नेतृत्व में टाटा मोटर्स के निलंबित कर्मचारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमएसटी ग्रेड में बहाल 460 निलंबित कर्मचारियों को पुन: काम पर बहाल करने के लिए उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया. डीडी त्रिपाठी ने बताया कि टाटा मोटर्स कंपनी ने तीन वर्षों के टाटा मोटर्स स्किल्ड ट्रेनिंग के बाद सफल 460 कर्मचारी पुत्रों को अनुकंपा के आधार पर नियोजित किया था. लगभग सात वर्ष तक सेवा लेने के बाद साजिश के तहत जाली मैट्रिक प्रमाण पत्र के नाम पर नौकरी से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कंपनी 15 दिनों में सभी को वापस काम पर नहीं बुलाती है तो पांच हजार आइटीआइ प्रशिक्षुओं को कंपनी में घुसने नहीं दिया जायेगा और न ही ठेकेदारी को अमल में लाने दिया जायेगा. इस दौरान सतनाम सिंह, वीपी नायर, मीना प्रसाद, हेमलता, संतोष कुमार सिंह, जगरनाथ महतो, अमित कर्मकार, विजय कुमार सिंह, सनातन मुर्मू, दुर्गा राव समेत अन्य निलंबित कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version