वर्कर्स कॉलेज में पुलिस पोस्ट बनाने की मांग (हैरी का)
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में लगातार हो रहे हंगामा और मारपीट की घटना को देखते हुए प्राचार्य डा. डीपी शुक्ला ने एसएसपी से कॉलेज परिसर में पुलिस पोस्ट बनाने की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को एसएसपी एवी होमकर से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में 12 से […]
संवाददाता, जमशेदपुर मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में लगातार हो रहे हंगामा और मारपीट की घटना को देखते हुए प्राचार्य डा. डीपी शुक्ला ने एसएसपी से कॉलेज परिसर में पुलिस पोस्ट बनाने की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को एसएसपी एवी होमकर से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में 12 से 13 हजार बच्चे पढ़ते हैं. कुछ वर्षों से आसपास के असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में आ कर छात्राओं पर छींटाकशी करते हैं. उन लोगों को पकड़ने पर शिक्षकों के साथ मारपीट करते हैं. इससे कॉलेज का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है. पूर्व में स्थानीय प्रशासन को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन अब तक सहयोग नहीं मिला है. एसएसपी होमकर ने कॉलेज परिसर में पुलिस की तैनाती का आश्वासन दिया है. उन्होंने सिटी एसपी और मानगो थाना को कॉलेज में आने वाले लोगों की जांच करने का आदेश दिया है.