साल का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार
गरमी से झुलसने लगा शहर, पारा 42.6 डिग्री पहुंचा (फ्लैग)- न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा- अगले दो दिनों में और चढ़ सकता है पारा- दो दिन बाद गरज के साथ बारिश होने से मिल सकती है राहत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले दो दिनों दिन से तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहा. शुक्रवार इस मौसम का […]
गरमी से झुलसने लगा शहर, पारा 42.6 डिग्री पहुंचा (फ्लैग)- न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा- अगले दो दिनों में और चढ़ सकता है पारा- दो दिन बाद गरज के साथ बारिश होने से मिल सकती है राहत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपिछले दो दिनों दिन से तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहा. शुक्रवार इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री ऊपर 42.6 पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पूर्व 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शुक्रवार को प्रचंड धूप व झुलसाने वाली गर्म हवाएं चलने के कारण शहर की सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे यानी 24 मई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. पश्चिम की ओर से आनेवाली गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ने के साथ ही तापमान में और वृद्धि हो सकती है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या इसके पार जा सकता है. यह देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. विभाग के अनुसार दो दिन के बाद ही मौसम में परिवर्तन की संभावना है. यानी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इससे थोड़ी राहत मिल सकती है.सड़कों पर कम रही आवाजाहीझुलसा देनेवाली तपिश के साथ ऊमस ने बेचैनी बढ़ा दी है. प्रचंड धूप के साथ गरम हवा और ऊमस के कारण सुबह करीब 11.00 बजे के बाद से ही सड़कों पर आवाजाही अपेक्षाकृत काफी कम रही. चौक-चौराहे खाली पड़े थे. ठंडे पेय की दुकान व ठेलों पर भीड़ रही. दोपहर में लोग घर में ही दुबके रहे. शुक्रवार को तापमान के साथ आर्द्रता भी अधिक रही. आर्द्रता अधिकतम 83 और न्यूनतम 50 प्रतिशत दर्ज की गयी.