इस्टप्लांट बस्ती में पहाड़ी पूजा सोमवार से
जमशेदपुर. बर्मामांइस इस्टप्लांट बस्ती में पहाड़ी पूजा का आयोजन क्लासिक क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को मां पहाड़ी की पूजा के लिए राटा का विधि विधान के साथ स्थापन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने हिस्सा लिया. अब रविवार को मां पहाड़ी को गोलपहाड़ीह से गाजे-बाजे के […]
जमशेदपुर. बर्मामांइस इस्टप्लांट बस्ती में पहाड़ी पूजा का आयोजन क्लासिक क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को मां पहाड़ी की पूजा के लिए राटा का विधि विधान के साथ स्थापन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने हिस्सा लिया. अब रविवार को मां पहाड़ी को गोलपहाड़ीह से गाजे-बाजे के साथ लाया जायेगा. सोमवार को महा भंडारा का आयोजन किया गया है. शाम में उसी दिन मां का नगर भ्रमण होगा. मंगलवार को सुबह में पुष्पाजंलि, दोपहर में भोग का वितरण और शाम को शोभा यात्रा के साथ मां पहाड़ी की विदाई की जायेगी.