साकची : 407 की चपेट में बाइक आयी, घायल
फोटो : हैरी का संवाददाता,जमशेदपुर : साकची मनोकामना मंदिर के पास 407 (जेएच05ई-0665) की चपेट में आने से बाइक सवार अमन कुमार घायल हो गया. उसके पैर में चोट आयी है. अमन को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना के बाद 407 का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. साकची […]
फोटो : हैरी का संवाददाता,जमशेदपुर : साकची मनोकामना मंदिर के पास 407 (जेएच05ई-0665) की चपेट में आने से बाइक सवार अमन कुमार घायल हो गया. उसके पैर में चोट आयी है. अमन को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटना के बाद 407 का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. साकची पुलिस ने 407 को अपने कब्जा में कर लिया है. अमन गोलमुरी का रहने वाला है. शुक्रवार रात करीब आठ बजे अमन तीन दोस्तों के साथ बाइक से साकची की ओर जा रहा था उसी दौरान मनोकामना मंदिर के पास बाइक ने 407 को ओवरटेक किया. इसी दौरान उसकी चपेट में आ गया.