घाटशिला बाजार सड़क निर्माण को मंजूरी (घाट शिला के लिए)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार ने घाटशिला बाजार रोड के निर्माण की मंजूरी दे दी है. घाटशिला बाजार से घाटशिला एसडीओ कार्यालय होते हुए सड़क एनएच 33 तक जायेगी. दो वर्षों से यह सड़क जर्जर है. इस सड़क का निर्माण नोडल एजेंसी मंगोतिया कंस्ट्रक्शन करेगा. इसका चयन टेंडर के माध्यम से किया गया है. चार किलोमीटर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य सरकार ने घाटशिला बाजार रोड के निर्माण की मंजूरी दे दी है. घाटशिला बाजार से घाटशिला एसडीओ कार्यालय होते हुए सड़क एनएच 33 तक जायेगी. दो वर्षों से यह सड़क जर्जर है. इस सड़क का निर्माण नोडल एजेंसी मंगोतिया कंस्ट्रक्शन करेगा. इसका चयन टेंडर के माध्यम से किया गया है. चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में सरकार 4.80 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक पथ निर्माण विभाग एक-दो दिनों में निर्माण शुरू करने के लिए आदेश जारी करेगा.——————-एनएच-6 होगा फोर लेन – 11 गांवों की 120 लोगों की रैयती जमीन का होगा अधिग्रहण, कागजी प्रक्रिया पूरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा से बंगाल सीमा तक एनएच 6 को फोर लेन किया जायेगा. इसके लिए एनएच 6 के दोनों ओर 11 गांव के 120 लोगों की रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने जमीन अधिग्रहण संबंधित अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद रैयती 120 लोगों से आपत्ति दावा लिया गया था. अब एनएच चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण होगी. रैयती जमीन वालों को सरकार नियमानुसार मुआवजा देगी. मुआवजा राशि का चेक परिवार के मुखिया के नाम (जिसके नाम से जमीन) से जारी होगा. विशेष परिस्थिति में उनके आश्रित अपना नाम समेत अन्य प्रमाण देकर सरकार से मुआवजा राशि प्राप्त कर सकेंगे.इन गांवों की जमीन आयेगी जद में : जामशोला, बहरागोड़ा, बेला, खखड़ीशोल, अस्ति, गौरचंद्रपुर, रसीकपुर, कुलडीहा, कादोमोहनपुर, खजुरिया आदि गांव.