एनयूजेएस में लेना है दाखिला : अरबिना

क्लैट में स्टेट की सेकेंड टॉपर बनीं अरबिना डेफोटो है 4लाइफ रिपोर्ट@जमशेदपुर कांड्रा निवासी अरबिना डे को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में पूरे राज्य में दूसरा स्थान और देश में 132वां स्थान हासिल हुआ है. अरबिना ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि उन्हें जिस तरह की रैंक हासिल हुई है, उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 12:07 AM

क्लैट में स्टेट की सेकेंड टॉपर बनीं अरबिना डेफोटो है 4लाइफ रिपोर्ट@जमशेदपुर कांड्रा निवासी अरबिना डे को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में पूरे राज्य में दूसरा स्थान और देश में 132वां स्थान हासिल हुआ है. अरबिना ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि उन्हें जिस तरह की रैंक हासिल हुई है, उससे उन्हें देश के टॉप थ्री कॉलेज यानी हैदराबाद में दाखिला मिल सकता है, लेकिन वह हैदराबाद की बजाय कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज (एनयूजेएस) में दाखिला लेंगी. उन्होंने बताया कि इसके पीछे कारण है कि उनका परिवार कोलकाता में रहता है और वहां का माहौल अच्छा है. अरबिना के पिता अरुण कुमार डे सीनियर अकाउंटेंट और मां गृहिणी हैं. अरबिना ने कहा कि वे शुरू से ही कानून की पढ़ाई के प्रति आकर्षित थीं. उन्होंने दसवीं तक जेपीएस से पढ़ायी की और बारहवीं डीएवी बिष्टुपुर से किया. इसे लेकर शुक्रवार को करियर लांचर में प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान संचालक संदीप कुमार ने बताया कि क्लैट के प्रति भी बच्चों में रुझान बढ़ा है. इसका असर इस बार की परीक्षा में दिख रहा है. संस्थान की आकृति सैनी, अनुराग शंकर प्रसाद, आयुषी भूषण, दिव्या राय, जागृति मेधावी, रक्तिम पांजा, साकेत भालोटिया और सौम्या के सफल होने का दावा संस्थान प्रबंधन ने किया.

Next Article

Exit mobile version