को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा पढ़ाई का माहौल
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में कॉलेज में पिछले दिनों बैठक की गयी. प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बनाने को लेकर न सिर्फ वे, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कृत संकल्पित […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में कॉलेज में पिछले दिनों बैठक की गयी. प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बनाने को लेकर न सिर्फ वे, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कृत संकल्पित हैं. इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. बैठक में तय किया गया कि इस बार से क्लास में बच्चों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जायेगा. एक ग्रुप में 25 विद्यार्थी होंगे. उन्हें शिक्षक न सिर्फ कोर्स की बल्कि उससे संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में पढ़ाई करायेंगे. छोटे ग्रुप बनाने के बारे में बात करते हुए प्रिंसिपल डॉ रजी ने कहा कि इसका सकारात्मक असर आने वाले कुछ दिनों के बाद दिखेगा. उन्होंने कहा कि बच्चे प्रति दिन कॉलेज आयें इसके लिए इंटर में एडमिशन के वक्त ही उनसे एक बांड भरवाया जा रहा है. इस बांड में न्यूनतम 75 फीसदी कॉलेज आने की शपथ दिलायी जा रही है. इसमें विद्यार्थी के साथ ही अभिभावक से भी साइन करवाया जा रहा है.