शहीद दिवस पर बंटा चना-शरबत
फोटो : 22 प्रिय-2आदित्यपुर/गम्हरिया. गुरु अर्जुन देव के शहीद दिवस पर सिख समुदाय की ओर से आदित्यपुर-गम्हरिया में कई स्थानों पर चना-शरबत (छबील) का वितरण किया गया. सूरज ऑटोमोबाइल्स की ओर से आयोजित शिविर में हरजीत सिंह, अवतार सिंह, उपकार सिंह, हरविंदर सिंह, समरदीप सिंह, परमजीत सिंह, आकाशावाणी चौक पर सुखपाल सिंह द्वारा लगाये गये […]
फोटो : 22 प्रिय-2आदित्यपुर/गम्हरिया. गुरु अर्जुन देव के शहीद दिवस पर सिख समुदाय की ओर से आदित्यपुर-गम्हरिया में कई स्थानों पर चना-शरबत (छबील) का वितरण किया गया. सूरज ऑटोमोबाइल्स की ओर से आयोजित शिविर में हरजीत सिंह, अवतार सिंह, उपकार सिंह, हरविंदर सिंह, समरदीप सिंह, परमजीत सिंह, आकाशावाणी चौक पर सुखपाल सिंह द्वारा लगाये गये शिविर में मंजीत सिंह, कश्मीर सिंह, हर्षराज सिंह, महेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, निखिल सिंह, छोटा गम्हरिया में लगाये शिविर में जस्सा सिंह, सरदार पाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह व इंद्रजीत सिंह आदि लोगों ने योगदान किया.