हेल्थ बुलेटिन- डॉ. अभय कुमार (असंपादित)

नोट – मेल से आयी रिपोर्टडॉ. अभय कुमार, कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट व यूरो-ओनकोसर्जनकैंसर के कारण भी हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर वर्तमान में प्रोस्टेट कैंसर होने के कारणों का सही सही पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह बीमारी पुरुषों में पेशाब के रास्ते में मौजूद ग्रंथी प्रोस्टेट जो धातु बनाता है, उम्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 2:05 AM

नोट – मेल से आयी रिपोर्टडॉ. अभय कुमार, कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट व यूरो-ओनकोसर्जनकैंसर के कारण भी हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर वर्तमान में प्रोस्टेट कैंसर होने के कारणों का सही सही पता नहीं चल पाया है. लेकिन यह बीमारी पुरुषों में पेशाब के रास्ते में मौजूद ग्रंथी प्रोस्टेट जो धातु बनाता है, उम्र के बढ़ने के साथ प्रोस्टेट बढ़ने के कारण यह बीमारी होती है. जिसके कारण मरीज को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही यह बीमारी कैंसर के होने के कारण किया जाता है. शहर की बात की जाये तो यह बीमारी इतनी सामान्य है कि हर 6 में से एक व्यक्ति को प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी है. यह बीमारी 60 साल के बाद के लोगों में देखने को मिलती है. वहीं इस बीमारी के होने से देखा गया है कि मरीज को बार बार पेशाब का आना, पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब से खून का आना, वहीं बीमारी बढ़ जाये तो हड्डियों में दर्द का एहसास व मरीज को लकवा तक मार सकता है. इसलिए जरुरी है कि शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने के साथ ही डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. बीमारी- प्रोस्टेट कैंसरलक्षण- मरीज को बार बार पेशाब का आना, पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब से खून का आना, वहीं बीमारी बढ़ जाये तो हड्डियों में दर्द का एहसास व मरीज को लकवा तक मार सकता है.उपाय- शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version