अत्याधुनिक अग्निशमन सेवा प्रारंभ
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में अत्याधुनिक अग्निशमन सुविधा से लैस व्यवस्था प्रारंभ की गयी. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिसरोडी ने वरीय उपाध्यक्ष पीके चोबे, गजेंद्र चंदेल-चीफ एचआर, डॉ अजीत जिंदल- हेड इंजीनियरिंग कॉमर्शियल व्हेकिल, जमशेदपुर प्लांट हेड एबी लाल व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की उपस्थिति में इसका उदघाटन […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में अत्याधुनिक अग्निशमन सुविधा से लैस व्यवस्था प्रारंभ की गयी. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिसरोडी ने वरीय उपाध्यक्ष पीके चोबे, गजेंद्र चंदेल-चीफ एचआर, डॉ अजीत जिंदल- हेड इंजीनियरिंग कॉमर्शियल व्हेकिल, जमशेदपुर प्लांट हेड एबी लाल व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की उपस्थिति में इसका उदघाटन किया.
टाटा मोटर्स अस्पताल परिसर में नव निर्मित इस व्यवस्था में अगिAरोधी संयंत्र, आग लगने के संकेत पर अलार्म, इमरजेंसी में अलग व्यवस्था व अन्य सुविधा रखी गयी है.
24 घंटे काम करने वाली फायर हाइड्रेंट सिस्टम बनायी गयी है जो कि पूरी तरह बिजली काट दिये जाने के बाद भी काम करेगी व इमरजेंसी में अगिAशमन यंत्र-वाहनों में पानी भरे जाने की भी सुविधा है. आग लगने की सूचना या संकेत मिलते ही तहखाने में बनी सिस्टम एक्टिव हो जायेगी.
सभी वार्ड व ओपीडी में अत्याधुनिक संचार व्यवस्था युक्त सिस्टम लगाया गया है जो कि आग के संकेत मिलते ही ऑडियो-विजुअल माध्यम से वहां के लोगों को बाहर निकलने का लिए अलर्ट करेगी. केंद्रीय अगिAशमन कक्ष भी बनाया गया है जो कि टाटा मोटर्स कारखाने के भीतर के मुख्य अगिA नियंत्रण कक्ष से जुड़ी हुई है. अस्पताल के सभी वार्ड व ओटी से जोड़कर दो रैंप बनाया गया है जिससे कि इमरजेंसी के समय ट्रॉली व व्हील चेयर के माध्यम से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा.