समर कैंप का समापन समारोह आज
जमशेदपुर. शहीद निर्मल सेवा सदन की ओर से शहर के गरीब तथा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए 17 मई से सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसका समापन रविवार शाम सात बजे होगा. कदमा के शास्त्रीनगर स्थित जॉगर्स पार्क में होनेवाले समापन समारोह में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग और […]
जमशेदपुर. शहीद निर्मल सेवा सदन की ओर से शहर के गरीब तथा जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए 17 मई से सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसका समापन रविवार शाम सात बजे होगा. कदमा के शास्त्रीनगर स्थित जॉगर्स पार्क में होनेवाले समापन समारोह में बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग और मिट्टी कला की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसके अलावा मैजिक शो, योगा, अंधेर नगरी चौपट राजा और शोर हिंदी ड्रामा का मंचन किया जायेगा.