44.2 पर पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग

फ्लैग- गरमी के कारण दोपहर में सड़कें हुईं सुनसान – अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना – आज तापमान पहुंच सकता है 45 डिग्री तक संवाददाता, जमशेदपुर सूरज आग उगल रहा है, गरम हवाएं झुलसा रही हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

फ्लैग- गरमी के कारण दोपहर में सड़कें हुईं सुनसान – अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना – आज तापमान पहुंच सकता है 45 डिग्री तक संवाददाता, जमशेदपुर सूरज आग उगल रहा है, गरम हवाएं झुलसा रही हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. शनिवार को शहर का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर में शहर की लगभग सभी सड़कें सुनसान रहीं. लोगों का गरमी से हाल बेहाल है. दोपहर में लू चलने के कारण लोगों घरों से नहीं निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हालांकि शनिवार को आर्द्रता कम होने के कारण थोड़ी राहत रही. शनिवार को आर्द्रता अधिकतम 71 और न्यूनतम 16 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.6 दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version