20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने कहा सबको मिल कर बनाना है प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कैनवास पर बच्चों ने अपनी कल्पना को रंग देते हुए प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर की तस्वीर पर उकेरी. बच्चे भी चाहते है कि उनका प्यारा से शहर जमशेदपुर, प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर बने. इसलिए बच्चों ने कैनवास पर शहवासियों से इसकी अपील भी की. मौका था रीलर्न फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्किल ट्रेनिंग ऑन […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कैनवास पर बच्चों ने अपनी कल्पना को रंग देते हुए प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर की तस्वीर पर उकेरी. बच्चे भी चाहते है कि उनका प्यारा से शहर जमशेदपुर, प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर बने. इसलिए बच्चों ने कैनवास पर शहवासियों से इसकी अपील भी की. मौका था रीलर्न फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्किल ट्रेनिंग ऑन ग्रीन गार्बेज बैग प्रशिक्षण का. कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को प्लास्टिक फ्री जमशेदपुर का विषय दिया गया. शनिवार को एनएमएल एग्रिको के स्टाफ क्लब में हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण के तहत रीलर्न फाउंडेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की. जिसमें स्वयं सेवी संगठन अंवेषा की ओर से अल्पना भट्टाचार्य ही मौजूद रही है. प्रशिक्षण में करीब छह प्रशिक्षकों द्वारा 25 बच्चों को कागज से बैग बनाना सीखाया गया. अगर कोई इच्छुक महिला संस्था से संपर्क कर सकती ह तो संस्था द्वारा उसे बैग बनाने का ऑर्डर दिया जायेगा. बदले में उसे पारिश्रमिक भी मिलेगा. उक्त बातें प्रशिक्षण शिविर में रीलर्न फाउंडेशन के निदेशक मीता तरफदार ने बतायी. प्रशिक्षण का शुभारंभ एक्सएलआरइ के ईडीसी चेयरमैन प्रो. प्रबल सेन, डॉ जफर, अमित, अल्पना भट्टाचार्य एवं मीता तरफदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रो. सेन ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार मिलेगा और रोजमर्रा की जिंदगी में हो रहे प्लास्टिक के इस्तेमाल को भी कम करने में सहायक होगा. उन्होंने शहर के एनजीओ को इस अभियान से जुड़ने की अपील की. आगे श्रीमती तरफदार ने कहा कि गार्बेज बैग की सेलिंग संस्था द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें