निफ्ट की प्रेवेश परीक्षा में संजाना को मिली सफलता

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा की संजना रिया सुंडी निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षा में 26 वां रैंक मिला है. संजना ने जमशेदपुर के डिजाइनर नेक्सस से शिक्षा अर्जित कर निफ्ट की परीक्षा के लिए तैयारी की थी. 19 वर्षीय संजना आसनसोल की है और स्कूलिंग वहीं के संत विंसेंट स्कूल से की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा की संजना रिया सुंडी निफ्ट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) की प्रवेश परीक्षा में 26 वां रैंक मिला है. संजना ने जमशेदपुर के डिजाइनर नेक्सस से शिक्षा अर्जित कर निफ्ट की परीक्षा के लिए तैयारी की थी. 19 वर्षीय संजना आसनसोल की है और स्कूलिंग वहीं के संत विंसेंट स्कूल से की है. संजना की नानी का घर कदमा में है और निफ्ट का कोचिंग क्लास उसने नानी के घर में रहते हुए किया है. उसने बताया कि निफ्ट की प्रतियोगिता दो राउंड में हुई. पहले राउंड में सफल प्रतिभागियों के लिए 15 दिन के अंदर दूसरे राउंड के लिए सिच्यूएशन टेस्ट देना पड़ता है. जिसमें उत्तीर्ण होनेवालों को निफ्ट के 13 सेंटर में एडमिशन मिलता है.

Next Article

Exit mobile version