पति मानसिक रोगी, अस्पताल से उठा कर भेज दिया जेल

यूसिल कर्मी क ो न्याय दिलाने के लिए पत्नी ने एसएसपी से लगायी गुहार (फोटो :मनमोहन 6 व 7)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नरवा की रहने वाले यूसिल कर्मी सुनील गोप की पत्नी पवित्रा गोप ने अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी से गुहार लगायी है. एक ज्ञापन सौंप कर पवित्रा ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:05 PM

यूसिल कर्मी क ो न्याय दिलाने के लिए पत्नी ने एसएसपी से लगायी गुहार (फोटो :मनमोहन 6 व 7)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नरवा की रहने वाले यूसिल कर्मी सुनील गोप की पत्नी पवित्रा गोप ने अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए एसएसपी से गुहार लगायी है. एक ज्ञापन सौंप कर पवित्रा ने कहा है कि उसका पति मानसिक रोगी है तथा उनका इलाज चल रहा था. मारपीट के आरोप में उसके पति को बिष्टुपुर पुलिस ने टीएमएच अस्पताल से उठा कर जेल भेज दिया है जबकि इसकी उसे न तो अस्पताल प्रबंधन ने और न ही पुलिस ने कोई जानकारी दी. ज्ञापन में पवित्रा गोप ने कहा है कि उसके पति का कई वर्षों से मानसिक रोग का इलाज चल रहा है. 14 मई को सिर में चोट लगने के कारण उन्हें नरवा अस्पताल में भरती कराया गया था. खून बंद नहीं होने के कारण उन्हें 16 मई को रात करीब 1.30 बजे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें भरती कर सामान्य मरीज के साथ रखा गया. इलाज के दौरान उनके पड़ोस के मरीज के साथ मारपीट हुई, जिसमें पति (सुनील गोप) को भी चोट आयी. पड़ोस के मरीज के परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाना को की. जिसके बाद बिष्टुपुर पुलिस ने सुनील गोप को अस्पताल से उठा कर जेल भेज दिया. पवित्रा गोप ने एसएसपी से जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.