निर्माणाधीन फ्लैट का तीसरा तल्ला सील
जमशेदपुर. जेएनएसी की टीम ने कदमा ठाकुरबाड़ी पथ में नक्शा विचलन के आरोप में निर्माणाधीन तीन मंजिले फ्लैट के ऊपरी हिस्से को सील कर दिया. सहायक कर दारोगा (एटीसी प्रभारी) एमकेएल दास के नेतृत्व में सीलिंग की गयी. जेएनएसी के अनुसार बिल्डर वीरू बागड़िया ने ठाकुरबाड़ी पथ में फ्लैट बनाने के लिए जी प्लस 2 […]
जमशेदपुर. जेएनएसी की टीम ने कदमा ठाकुरबाड़ी पथ में नक्शा विचलन के आरोप में निर्माणाधीन तीन मंजिले फ्लैट के ऊपरी हिस्से को सील कर दिया.
सहायक कर दारोगा (एटीसी प्रभारी) एमकेएल दास के नेतृत्व में सीलिंग की गयी. जेएनएसी के अनुसार बिल्डर वीरू बागड़िया ने ठाकुरबाड़ी पथ में फ्लैट बनाने के लिए जी प्लस 2 का नक्शा पास कराया गया था, लेकिन जी प्लस 3 फ्लैट बनाया जा रहा था. जेएनएसी ने उसे नोटिस दिया गया था, लेकिन जवाब नहीं दिया.
शनिवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि वहां पांच फीट की सड़क है और बिल्डर द्वारा तीसरे तल्ले का ढलाई की जा रही है. सूचना के बाद जेएनएसी के टीम वहां पहुंची और तीसरे तल्ले को सील कर दिया.