लू की चपेट में शहर, दो मरे
जमशेदपुर: जमशेदपुर समेत पूरा राज्य भीषण गरमी ङोल रहा है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हीट वेव (गरम हवा) चलने की चेतावनी जारी की है. जमशेदपुर का तापमान तो शनिवार को 44 डिग्री को भी पार कर गया. […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर समेत पूरा राज्य भीषण गरमी ङोल रहा है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हीट वेव (गरम हवा) चलने की चेतावनी जारी की है. जमशेदपुर का तापमान तो शनिवार को 44 डिग्री को भी पार कर गया. पूरा शहर लू की चपेट में है. दो लोगों की मौत भी हो गयी.
जमशेदपुर में सुबह 9 बजे के बाद लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. दोपहर में तो शहर की लगभग सभी सड़कें सुनसान रहीं. लोगों का गरमी से हाल बेहाल है. लू चलने के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हालांकि शनिवार को आद्र्रता कम होने के कारण थोड़ी राहत रही. शनिवार को आद्र्रता अधिकतम 71 और न्यूनतम 16 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.6 दर्ज किया गया था.
लू लगने से गम्हरिया निवासी सचिन पात्रो और गोलमुरी निवासी शंकर की मौत हो गयी. शुक्रवार को ही दोनों को गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात एक की मौत हो गयी. वहीं, शनिवार सुबह दूसरे ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार लू लगने से दोनों की मौत हुई.