50 आदिम जनजातियों को मिलेगा नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण
– इंडो-डेनिश टूल रू म में दिया जायेगा प्रशिक्षण-मैट्रिक पास आवेदक पांच जून तक भर सकते हैं आवेदन- चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा 350 रु छात्रवृत्ति, भोजन-आवास नि:शुल्क संवाददाता, जमशेदपुर आदिम जनजातियों के कौशल विकास एवं उन्नति के लिए उन्हें नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. झारखंड सरकार का कल्याण विभाग 50 आदिम जनजातियों को इंडो-डेनिश टूल […]
– इंडो-डेनिश टूल रू म में दिया जायेगा प्रशिक्षण-मैट्रिक पास आवेदक पांच जून तक भर सकते हैं आवेदन- चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा 350 रु छात्रवृत्ति, भोजन-आवास नि:शुल्क संवाददाता, जमशेदपुर आदिम जनजातियों के कौशल विकास एवं उन्नति के लिए उन्हें नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. झारखंड सरकार का कल्याण विभाग 50 आदिम जनजातियों को इंडो-डेनिश टूल रू म में दो वर्षीय मशीन टूल ऑपरेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा. इसके लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास या समकक्ष है. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं. आवेदक का चयन जिला कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आइटीडीए द्वारा जिला स्तर पर पर होगा. मौखिक साक्षात्कार के बाद आवेदकों का चयन कर आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय में 10 जून तक सूची उपलब्ध करायी जायेगी. आदिवासी कल्याण आयुक्त द्वारा मेधा सूची के आधार पर 50 आवेदकों की सूची अनुमोदित कर इंडो डेनिश टूल रू म में भेजेंगे. चयनित छात्रों को प्रतिमाह 350 रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी. प्रशिक्षण के दौरान आवास और भोजन नि:शुल्क मिलेगा. आवेदन 5 जून तक जिला कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए कार्यालय में जमा लिये जायेंगे.