सोपोडेरा में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ ( फोटो डीएस 1
संवाददाता, जमशेदपुर पतंजलि योग समिति की ओर से रविवार से परसुडीह के सोपोडेरा में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ. गांधी मैदान स्थित पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन में शिविर का उदघाटन मुखिया प्रभुराम मुंडा ने किया. शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक डॉ. केके शर्मा एवं एमसी दत्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं. शिविर 29 […]
संवाददाता, जमशेदपुर पतंजलि योग समिति की ओर से रविवार से परसुडीह के सोपोडेरा में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ. गांधी मैदान स्थित पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन में शिविर का उदघाटन मुखिया प्रभुराम मुंडा ने किया. शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक डॉ. केके शर्मा एवं एमसी दत्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं. शिविर 29 मई तक चलेगा. इस अवसर पर नवीन चंद्र महतो, मंगल मुखी, सपन करुआ, रामाकांत करुआ, अशोक सिंह, शंभु दास, प्रदीप शर्मा समेत पतंजलि योग समिति के सदस्य उपस्थित थे. योग से रोग दूर करने के उपाय : शिविर में योग से रोग के उपचार के लिए विशेष सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम, आयुर्वेद से संबंधित जानकारी दी जा रही है. इसके माध्यम से मोटापा, उच्च रक्त चाप, मधुमेह, हृदय, किडनी, लीवर, अर्थराइटिस, थायराइड, प्रोस्टेस्ट, कब्ज, कैंसर, तनाव, अनिंद्रा, डिप्रेशन आदि से बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं.