भयंकर प्रदूषण की चपेट में बड़ाजामदा
प्रतिनिधि, बड़ाजामदाबड़ाजामदा के लोग इन दिनों भयंकर प्रदूषण की चपेट में हैं. गरमी का प्रकोप बढ़ते ही प्रदूषण अपने चरम पर है. इसका खामियाजा आम जनता उठा रही है. ज्ञात हो कि कुछ वषार्ें पूर्व प्रदूषण की टीम ने बड़ाजामदा एवं गुवा को झारखंड के सबसे प्रदूषित इलाकों में शुमार किया है. बावजूद इसके विभाग […]
प्रतिनिधि, बड़ाजामदाबड़ाजामदा के लोग इन दिनों भयंकर प्रदूषण की चपेट में हैं. गरमी का प्रकोप बढ़ते ही प्रदूषण अपने चरम पर है. इसका खामियाजा आम जनता उठा रही है. ज्ञात हो कि कुछ वषार्ें पूर्व प्रदूषण की टीम ने बड़ाजामदा एवं गुवा को झारखंड के सबसे प्रदूषित इलाकों में शुमार किया है. बावजूद इसके विभाग द्वारा इसके निपटारे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ज्यादा प्रदूषण डंपरों के कारण उड़ती है और यह सभी डंपर एकमात्र संचालित खदान ऊषा मार्टिन के लौह-अयस्क खदान में प्रयुक्त डंपरों के कारण होता है. जल्द ही हालत पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति और भी भयावह होगी.