एमजीएम : लिफ्ट नहीं बनी तो होगा आंदोलन
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल की अधिकतर लिफ्ट खराब हैं, इस कारण मरीजों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द लिफ्ट नहीं बनवायी गयी और किचन में पंखा नहीं लगाया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोना राम ने बताया कि लिफ्ट […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल की अधिकतर लिफ्ट खराब हैं, इस कारण मरीजों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द लिफ्ट नहीं बनवायी गयी और किचन में पंखा नहीं लगाया गया तो इसके लिए आंदोलन किया जायेगा. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोना राम ने बताया कि लिफ्ट खराब होने के कारण चार तल्ला तक खाना ले जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसके लिए कई बार अधीक्षक को लिखकर दिया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके साथ ही किचन में लगा पंखा भी खराब है.