गरमी से दो से ढाई करोड़ का नुकसान
जमशेदपुर: गरमी ने जमशेदपुर के कारोबार पर भी सीधा असर डाला है. एसी-कूलर की बात छोड़ दें तो हर कारोबार मंदा चल रहा है. कपड़ा बाजार से लेकर फर्नीचर तक का कारोबार प्रभावित हुआ है. गरमी की वजह से करीब दो ढाई करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. जमशेदपुर में जहां दिन भर बाजारों में […]
जमशेदपुर: गरमी ने जमशेदपुर के कारोबार पर भी सीधा असर डाला है. एसी-कूलर की बात छोड़ दें तो हर कारोबार मंदा चल रहा है. कपड़ा बाजार से लेकर फर्नीचर तक का कारोबार प्रभावित हुआ है. गरमी की वजह से करीब दो ढाई करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. जमशेदपुर में जहां दिन भर बाजारों में रौनक दिखती थी, लेकिन गरमी में लोग घर से ही नहीं निकल रहे हैं.
छोटे कारोबारी ज्यादा प्रभावित
गरमी के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं जिससे बिक्री आधी हो गयी है. सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे दुकानदार हो रहे हैं.
एसी-कूलर की दुकान पर दिख रहे ग्राहक : एसी और कूलर की दुकान पर ग्राहक जरूर दिखायी दे रहे हैं. एसी दुकानदारों ने कहना है कि गरमी अभी कुछ ही दिनों से पड़नी शुरू हुई है, उम्मीद के मुताबिक उनका माल नहीं बिका है.
‘‘सुबह से ही तेज धूप निकल रही है इससे लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. पहले जहां 15 से 16 सौ तक का कपड़ा बेच लेते थे, अब 5 से 6 सौ तक भी बिक्री मुश्किल से हो पा रही है.- नीरज, कपड़ा विक्रेता साकची