क्राइम की खबर चाईबासा में ले सकते हैं

साकची : फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ का पदाधिकारी बताया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुद को बैंक अधिकारी बताकर धोखे से एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी ली तथा साकची की महिला मिताली दास के बैंक खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिये. मिताली दास ने मोबाइल नंबर 7797908742 के धारक के खिलाफ साकची थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:05 PM

साकची : फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ का पदाधिकारी बताया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुद को बैंक अधिकारी बताकर धोखे से एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी ली तथा साकची की महिला मिताली दास के बैंक खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिये. मिताली दास ने मोबाइल नंबर 7797908742 के धारक के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना 22 मई, सुबह दस बजे के आसपास की है. राजेंद्रनगर निवासी मिताली दास के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताया. उसने मिताली दास को बताया कि उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. उसे चालू करने के लिए उसने एटीएम कार्ड का नंबर और गुप्त नंबर की जानकारी ली. थोड़ी देर बाद जब मिताली ने केनरा बैंक के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी ली तो पता चला की उनके खाते से 17 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. महिला इस संबंध में एसएसपी एवी होमकर से मिली. एसएसपी के निर्देश पर वह साकची थाना पहुंची और थाना में लिखित शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version