विज्ञान संकाय में तमन्ना खातून 366 अंक (73.2 फीसदी) लाकर विद्यालय टॉपर रही

प्रोजेक्ट सेंट्रल, किरीबुरू साइंस में तमन्ना व आर्ट्स में प्रिया स्कूल टॉपर फोटोतमन्ना खातून एवं प्रिया मिश्रा.संवाददाता, किरीबुरूसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरू की लड़कियों ने परचम लहराया. विज्ञान संकाय में तमन्ना खातून, पिता मो. अखलाख अंसारी ने 366 अंक (73.2 फीसदी) लाकर विद्यालय टॉपर रही. निकीता शर्मा, पिता राजेंद्र शर्मा (312 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:05 PM

प्रोजेक्ट सेंट्रल, किरीबुरू साइंस में तमन्ना व आर्ट्स में प्रिया स्कूल टॉपर फोटोतमन्ना खातून एवं प्रिया मिश्रा.संवाददाता, किरीबुरूसीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरू की लड़कियों ने परचम लहराया. विज्ञान संकाय में तमन्ना खातून, पिता मो. अखलाख अंसारी ने 366 अंक (73.2 फीसदी) लाकर विद्यालय टॉपर रही. निकीता शर्मा, पिता राजेंद्र शर्मा (312 अंक, 62.6 प्रतिशत), सुजय कुमार, पिता अजय कुमार (303, 60.6 प्रतिशत), जीवन ज्योति मोहंती, पिता राजेंद्र प्रसाद मोहंती (296, 59.2 प्रतिशत) एवं रागिनी कुमारी, पिता राजेंद्र ठाकुर (294, 58.8 प्रतिशत) अंक के साथ क्रमश: पांचवें स्थान पर रही. तमन्ना ने मेडिकल या फिर जंतु विज्ञान की पढ़ाई आगे करने की बात कही.आर्ट्स में प्रिया स्कूल टॉपर आर्ट्स संकाय में प्रिया कुमारी, पिता गोपाल मिश्रा (409, 81.8 प्रतिशत) विद्यालय टॉपर रही. जिन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में आगे जाने की बात कही. वहीं शुभाश्री दास, पिता रघुनाथ दास (322, 64.4 प्रतिशत), ज्योति जायसवाल, पिता अजय जायसवाल (318, 63.6 प्रतिशत), संगीता कुमारी दास, पिता जगन्नाथ दास (300, 600 प्रतिशत), नेहा कुमारी, पिता राजू लाल चौरसिया (299, 59.8 प्रतिशत) अंक के साथ क्रमश: पांचवें स्थान पर रही. इस विद्यालय से विज्ञान संकाय में 14 छात्र परीक्षा दी एवं सभी ने पास किया. जबकि आर्ट्स में 37 में 21 पास हुए एवं 10 कंपार्ट तथा 6 फेल (56.7 प्रतिशत रिजल्ट आर्ट्स में) रहे.

Next Article

Exit mobile version