किरीबुरू में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
संवाददाता, किरीबुरूसारंडा क्षेत्र में निरंतर पड़ रही भीषण गरमी से जनता त्रस्त है एवं सड़कों पर कर्फ्यू का नजारा है. किरीबुरू में अब तक का अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि आसपास के शहरों व गांवों में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. गरमी की वजह से क्षेत्र के अनेक […]
संवाददाता, किरीबुरूसारंडा क्षेत्र में निरंतर पड़ रही भीषण गरमी से जनता त्रस्त है एवं सड़कों पर कर्फ्यू का नजारा है. किरीबुरू में अब तक का अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि आसपास के शहरों व गांवों में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. गरमी की वजह से क्षेत्र के अनेक प्राकृतिक जल स्रोत, तालाब, कुआं, नाला, चुआं आदि सूख चुके हैं. जिससे ग्रामीणों एवं जानवरों के सामने पेयजल का संकट गहरा गया है. पानी की किल्लत की वजह से पार्क व बगानों में लगे पेड़-पौधे भी सूखने लगे हैं. वर्षा की आस में लोग मन्नत मांग रहे.